गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में रेडक्रॉस सोसाईटी की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं व्यक्तियों का परिचय प्राप्त किया गया एवं स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की परिभाषा एवं उसके लक्ष्य के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बताया गया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी भारत में स्थित मानव जीवन को स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एक स्वौच्छिक मानववादी संगठन है। इसका कार्य न केवल स्वास्थ्य संबंधी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराना है अपितु आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जीवन रक्षक सभी सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाना भी है।
उपायुक्त द्वारा सोसाइटी के सफल संचालन हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा हेल्थ कैंप, रक्त दान शिविर के आयोजन करने की रुप-रेखा तय करने के संबंध विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सोसाइटी को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु कार्यालय स्थापित करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, साहेबगंज की बैठक अब प्रत्येक माह को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित कार्यों को विशेषकर बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 08.05 .2024 को कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय साहेबगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाए।
उपयुक्त महोदय द्वारा साहेबगंज जिला अंतर्गत सभी सरकारी कर्मचारी, संविदा कर्मी एवं पदाधिकारी को ₹500 सदस्यता शुल्क देकर वार्षिक सदस्य बनाने हेतु निर्देश दिया गया।
इस कार्य हेतु सभी विभागों को पत्र देने का निर्देश दिया गया । हर वितिय वर्ष के कार्य योजना में सचिव द्वारा पेट्रोन मेंम्बर 200 तथा वाइस पेट्रोन मेंम्बर 500 का लक्ष्य रखा गया है ।
सभी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए समय- समय पर स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं विभिन्न क्षेत्रों में लोगों में हित में कार्य किए जाय, इसमें सामूहिक प्रयासों से सकारात्मक परिणाम प्रदर्शित होंगे।
मौके पर जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, सिटी मैनेजर बृजेश कुमार, रेट क्रॉस के सचिव डॉक्टर विजय कुमार एवं रेडक्रॉस के की सदस्य गण मौजूद रहे ।