जिला विकास शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।
आज दिनांक 19.06.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला विकास शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम जिलांतर्गत आने वाले विधानसभा, प्रखंड और जिले की भौगोलिक स्तिथि की जानकारी ली गई। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से विभाग की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।साथ ही उन्होंने एसी और डीसी बिल के स्टेटस की जानकारी ली और बिल पेंडेंसी को कम करने के लिए प्रत्येक महीने मॉनिटरिंग करने के लिए सबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक मद के लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए उनके प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विधायक मद का जो आवंटन प्राप्त हुआ है उसे विपत्र तैयार कर आवंटन खाते में जमा करने हेतु सबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।बैठक में उन्होंने कहा कि तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजना बेहतर व गुणवतापूर्ण हो इसके लिए सबंधित एजेंसियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित किए जाएं। जिला अनाब्द्ध मद से पीवीटीजी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास और पेयजल के विकास हेतु प्रतिवेदन की मांग सबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से करने हेतु निर्देशित किया गया।
मौके पर जिला योजना पदाधिकारी ,गोड्डा श्री फैजान सरवर सहित संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित जिला विकास शाखा की कर्मीगण मौजूद थे।
