रिसालदार बाबा दरगाह जो के वक्फ की जमीन है को पहले की तरह सरकारी जमीन बोलकर अंचल कार्यालय अरगोड़ा में दरगाह कमेटी के नई टीम सदर और सेक्रेटरी के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर के गरीब मजबुर लोगों का दुकान तोड़ने का आवेदन दिया गया था जिस पर सभी दुकानदारों को अंचल अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहां गया था आज दिनांक 7/3/2025 को अरगोड़ा अंचल में जाकर अंचल अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखा और दुकान से संबंधित सारे कागजात उनको दिखाया जो सही पाया गया अंचल अधिकारी के द्वारा वर्तमान सदर सेक्रेटरी और भी पदाधिकारी लोगों को फोन करके बुलाया गया अपना पक्ष रहने रखने के लिए मगर वह लोग उपस्थित नहीं हुए अंचल अधिकारी के द्वारा सभी दुकानदारों को आश्वासन दिया गया है जो भी अवैध रूप से संचालन वहां पर हो रहा हैं उसे पर जांच उपरांत करवाई किया जाएगा। रिपोर्ट ताशफीन मुर्तज़ा की सीनियर रिपोटर करंट खबर न्यूज़ चैनल
