समता पार्टी को वापस मिला मशाल चुनाव चिन्ह समता पार्टी का मशाल चुनाव चिन्ह विगत वर्षों से मशाल चुनाव चिन्ह समता पार्टी के पास नहीं था महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे जी की पार्टी शिव सेना यू बी टी को उप चुनाव अंधेरी विधानसभा के लिए मसाल चुनाव चिन्ह इलेक्शन कमिशन दिल्ली के द्वारा आवंटन कराया गया था सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मशाल चुनाव चिन्ह को कंटिन्यू कर दिया गया था परंतु चुनाव चिन्ह अब वापस इलेक्शन कमीशन ने ले लिया है उद्धव ठाकरे जी मसाल चुनाव चिन्ह को अपने पार्टी का चुनाव चिन्ह मान रहे थे लेकिन समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल और राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद नूर हसन ने इसका विरोध इलेक्शन कमीशन से किया और कामयाबी मिल गया समता पार्टी भारत की एक ईमानदार पार्टी के रूप में जानी जाती है समता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी पर आज तक किसी तरह भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा समता पार्टी का गठन ही हुआ था भ्रष्टाचार के खिलाफ समता पार्टी की संपूर्ण भारत के वासियों में एक अलग पहचान है आज भारत को ऐसी विषम परिस्थिति में एक ईमानदार पार्टी की जरूरत है और वह है समता पार्टी क्योंकि सभी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू है कोई जातिवाद की राजनीति करता है तो कोई धर्म के नाम पर लड़ाता है लेकिन समता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समानता की बात करती है समता पार्टी भारत में समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहती है समता पार्टी लोकसभा चुनाव मशाल चिन्ह पर लड़ेगी समता पार्टी को मसाल चुनाव चिन्ह मिलने से भारत के सभी राज्यों के समता पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है समता पार्टी बिहार मणिपुर हरियाणा झारखंड दिल्ली एवं अन्य राज्य में कई विधायक और सांसद थे समता पार्टी राष्ट्रीय पार्टी थी अभी समता पार्टी अन रिकॉग्नाइज पॉलीटिकल पार्टी है समता पार्टी द्वारा संपूर्ण भारत में सदस्य्ता अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है


