झारखण्ड मे बेखौफ़ है बालू माफिया,अबैध खनन और बालू चोरी जोरो पर है आपको बताते चले की बरवड्डा के किसान चौक पर अबैध बालू लादे एक हाइवा को देख गोविंदपुर CO धर्मेंद्र दुबे ने ड्राइवर को चालान दिखाने को कहा, पर ड्राइवर मौका देखकर भाग निकला. हाइवा मे लोड बालू अबैध था. कुछ लोग वहां आये और Co धर्मेंद्र दुबे के ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे विरोध करने पर Co साहब के साथ भी भीड़ गये. गाड़ी को थाना मे लगाने के बहाना से मेमको मोड़ ले कर चले गये. आपको बता दे की ये घटना कोई नई नही है. 2022 मे गोविंदपुर के co रामजी वर्मा के साथ भी बालू माफियाओ ने barwadda मे मारपीट किया था, गौशाला ओ पी क्षेत्र मे झरिया co प्रमेश् कुशवाहा के साथ गलत आचरण किया गया था बाद मे प्राथमिकी दर्ज कर बालू चोर को जेल भेजा गया था।जहाँ अधिकारी सेफ नही है तो हम आम जनमानस और पत्रकारों,की क्या बात करें. झारखण्ड मे खनिज सम्पदा की लुट मची है और बिरोध करने या पकड़ने जाने पर अधिकारीयों , पत्रकारों के साथ मारपीट हो रहा और झूठा केस मे फसाया भी जा रहा है.

