उपायुक्त के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय,गोड्डा का किया गया औचक निरीक्षण।

आज दिनांक 17.06.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के क्रम उपायुक्त के द्वारा कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ मुलाकात कर उनके कार्य एवं दायित्व की जानकारी ली गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया को निर्देश दिए गए कि सभी कर्मियों का स्पष्ट रूप से कार्य आवंटित कर कार्य का निरंतर मॉनिटरिंग किए जाएं।
इसी क्रम में उपायुक्त के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का स्थानांतरण सहित अन्य विषयों से संबंधित जानकारी ली गई। औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लंबित कार्यों को यथाशीघ्र संपादित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी श्री मनोज हजारी को धूमपान करते हुए पकड़ा गया जिनके लिए उन्हें कोटपा -2003 की धारा का उल्लंघन करने के विरुद्ध उन्हें ₹1000 आर्थिक दंड लगाया गया। और आगे भविष्य में धूम्रपान नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में तंबाकू उत्पादों के प्रयोग को पूर्ण रूप को रोकने के उद्देश्य से सभी कार्यालय प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि सभी सरकारी/गैर सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर परिसरों में धूम्रपान निषेध से संबंधित जागरूकता व सूचना संबंधित बोर्ड लगाए जाएं उन्होंने कहा कि जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट, पान मसाला, जर्दा, खैनी, हुक्का एवं सुपारी सहित सभी तरह के तंबाकू उत्पादों के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कोटपा-2003 के अनुपालन के उल्लंघन की स्थिति में भारतीय दंड संहिता की धारा-188, 288, 269, 270 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
