रांची।
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

मुलाकात के क्रम में श्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को हैदराबाद में 8-9 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण भी सौंपा। यह समिट निवेश, उद्योग, तकनीक और विकास के नए आयामों पर केंद्रित है, जिसमें देश–विदेश के प्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी रहेगी।

दोनों राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। उद्योग, खनन, पर्यटन और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि आपसी सहयोग से दोनों राज्य आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में नए अवसरों को साकार कर सकते हैं।

इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद रहे।

