गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 के कार्यों की तैयारी के परिपेक्ष्य नीज कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक की गई।
उन्होंने सबसे पहले जिले में सभी मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया साथ ही सभी प्रखण्डों में जल्द से जल्द इंटरमीडिएट्री स्ट्रांग रूम स्थापित करने का निर्देश दिये।
जिले में चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए नकदी और कीमती धातुएँ, शराब, नशीले पदार्थ, मुफ्त वस्तुएं कैश एंड प्रेसियस मेटलस लिक्योर, नारकोटिक्स फ्रीबीस एवं अन्य से संबंधित किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर सूचना का आदान-प्रदान करते हुए संबंधित एजेंसी को त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता से संबंधित प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप निर्वाचक पदाधिकारी सुनीता किस्कू, परियोजना पदाधिकारी यूआईडी संदीप कुमार समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।