सुंदर डैम पर होगा पर्यटन का विकास, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा के द्वारा सौंदर्यीकरण हेतु किया गया विचार- विमर्श।
आज दिनांक 21.06.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव ,पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री मुकेश कुमार , उप विकास आयुक्त ,गोड्डा श्री दीपक कुमार दुबे, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर, गोड्डा श्री पवन बाघ के द्वारा संयुक्त रूप से बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत सुंदर डैम के सौदर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु डैम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुंदर डैम में पार्क निर्माण, बाउंड्री वॉल, झूला, कनेक्टिंग ब्रिज, इको टूरिज्म विलेज ,भवन निर्माण ,पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विमर्श किया गया।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा सुंदर डैम के इको टूरिज्म भवन एवं कैचमेंट एरिया का भ्रमण किया गया। डैम में किसी तरह का अतिक्रमण ना हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। इस दौरान उन्होंने पहाड़ी पर चढ़ कर सुंदर डैम के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया और बताया कि गोड्डा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सुंदर डैम के विकास होने से जहां एक ओर शैलानियों का आना जाना बढ़ेगा वहीं स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को प्रोत्साहन तथा बड़ी संख्या में रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त को जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि डैम का जल स्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है। उपायुक्त के द्वारा सुंदर डैम की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल,शौचालय एवं विजली की जांच की गई। उन्होंने जिले में स्थापित कंट्रोल रूम को पूर्ण रूप से सक्रिय रखने के निर्देश देते हुए अत्यधिक बारिश को देखते हुए सुंदर डैम में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सहयोग लेने के निर्देश दिए।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपाधीक्षक हेडक्वार्टर श्री जेपीएन चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी डॉ0 प्राण महतो प्रखंड विकास पदाधिकारी ,पथरगामा एवं अंचलाधिकारी, पथरगामा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
