गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
मॉडल कॉलेज राजमहल परीक्षा केंद्र पर झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, रांची द्वारा संचालित द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा 2025 का चतुर्थ पेपर (कॉमन पेपर BSC-201) आज सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ। परीक्षा में सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखाओं के विद्यार्थी शामिल हुए।

केंद्र से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस पेपर के लिए कुल 238 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 233 उपस्थित रहे, जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान संपूर्ण व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रही। किसी भी प्रकार की कदाचार की घटना दर्ज नहीं हुई।
विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षा प्रेक्षक डॉ. मयूख राय ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कॉलेज प्रशासन की सराहना की।
प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक ने जताया संतोष
कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने कहा, “परीक्षार्थियों ने अनुशासन और शांति का परिचय दिया, जो प्रशंसनीय है।”
डॉ. सिंह ने आगे कहा कि परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में लगाए गए सभी शिक्षक एवं महाविद्यालय कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी और सतर्कता से किया। साथ ही शेष बचे हुए पेपर भी इसी प्रकार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
सभी का जताया आभार
अंत में प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक ने सभी परीक्षार्थियों, शिक्षकों और महाविद्यालय कर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले सभी पेपर भी इसी तरह सुचारू, अनुशासित एवं सफलतापूर्वक आयोजित होंगे।

