ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण संपन्न।
आज दिनांक 16-06-2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव के द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं, सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रख रखाव आदि की जांच की गई। उनके द्वारा संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा विद्युत व्यवस्था, बैलट यूनिट हॉल, अग्निशमन व्यवस्था, कमरों के सीलिंग, डबल लॉक की स्थिति एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य मानदंडों का निरीक्षण किया गया।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार,विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे
