गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान, पाकुड़ में आयोजित 27वें गणपति महोत्सव के तीसरे दिवस पर देर रात तक नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतिम महा मुकाबले ने न केवल प्रतिभागियों बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया। सांस्कृतिक विविधताओं से सजे इस मंच पर 43 टीमों ने अपनी जगह बनाई, जिनमें से अंतिम चरण तक पहुंचकर 16 प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से निर्णायकों व दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं युवा नेता अजहर इस्लाम शामिल हुए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पिछले 27 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा गणेश पूजा महोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने समिति और विशेष रूप से संस्थापक हिसाबी राय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को नई दिशा और बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं।

निर्णायक मंडली और मंच संचालन ने बांधा समा
प्रतियोगिता का निर्णय संजु जयसवाल और संगीतज्ञ शंकरलाल साह ने किया, वहीं उद्घोषक कैलाश मध्यान्ह के जोशीले व मनोरंजक मंच संचालन ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। प्रतियोगिता का हर दौर इतना रोमांचक रहा कि निर्णायकों के लिए भी विजेताओं का चयन करना बेहद कठिन हो गया।

विजेताओं की सूची युगल नृत्य प्रतियोगिता प्रथम स्थान – सुमन एवं दिया, द्वितीय स्थान – अकरो एवं रोशन, तृतीय स्थान – अनिशा एवं रिया.
समूह नृत्य प्रतियोगिता प्रथम स्थान – स्ट्रीट डांस ग्रुप, द्वितीय स्थान – एस.एन. डांस ग्रुप, तृतीय स्थान – बी2 डांस ग्रुप.
जूनियर डांस प्रतियोगिता प्रथम स्थान – आयशा खातुन (मुरारोई), द्वितीय स्थान – अमाया तिवारी, तृतीय स्थान – तनीषा साहा.
सीनियर डांस प्रतियोगिता प्रथम स्थान – शंकर भगत (मालदा), द्वितीय स्थान – जय प्रमाणिक (मुरारोई, पश्चिम बंगाल), तृतीय स्थान – सोनु बसफेयर (मुर्शिदाबाद).

स्थानीय कलाकारों ने सजाई महफ़िल
सिर्फ नृत्य ही नहीं, बल्कि संगीत का रंग भी शाम को और जीवंत बना गया। स्थानीय कलाकारों नील मंडल और मधुसुदन मंडल ने अपने सुरों की मधुर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और “लोकल फोर वोकल” की थीम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम को और खास बना दिया।
सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए मंच पर समाजसेवी अजहर इस्लाम के साथ-साथ ईआरएमयू अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ रमेश भगत, कनिय अभियंता रणधीर कुमार एवं निर्णायक मंडली के सदस्य उपस्थित रहे।
इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, सचिव अजीत मंगल, तथा सहयोगी टीम के सदस्य तनमय पोद्दार, राणा शुक्ला, संजय कुमार राय, पिंटू हाजरा, ओमप्रकाश नाथ, लाल्टू भौमिक, अविनाश पंडित, मनीष कुमार सिंह, अमन भगत, अंकित शर्मा, अंशु राज, बिट्टू राय, अंकित मंडल, निर्भय सिंह, जितेश राजा, रवि पटवा, सादेकुल आलम, रतुल दे, अभिषेक कुमार, मोनी सिंह, रंजीत राम, दिनेश, नितिन मंडल, संजय मंडल सहित सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।