फां#सी लगाकर की थी महिला ने आत्म ह#त्या पीड़ित परिवार को अभी तक नही मिला इंसाफ

संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा
मामला गया जिला के कोंच थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है पीड़ित परिजन का कहना है कोंच थाना कांड संख्या 469/23एवं 462/23 के संदर्भ में बताया कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति के द्वारा मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर गौतम कुमार की पत्नी को मारपीट एवं इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया था महिला अपनी इज्जत बचाने के उसके सामने बहुत गिड़गड़ाई लेकिन दबंग व्यक्ति एक भी नही सुना और इज्जत लेने पर उतारू हो गया पीड़ित परिवार ने कहा कि हमलोग ने कई बार क्षेत्रीय थाना कोंच को लिखित आवेदन दिया लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया फिर हमलोग टेकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को घटना के बारे में जानकारी लिखित आवेदन देकर किया वहा से भी निराश होना पड़ा अंत में वरीय पुलिस अधीक्षक गया को आवेदन दिया और वहा से भी निराशा ही मिली मृतक के परिजन ने कहा कि थाना प्रभारी एवं कुछ पदाधिकारी के मिली भगत से केस से संबधित अभियुक्त को बचाने का प्रयास किया जा रहा है मृतक के परिवार वालों ने कहा कि कांड से संबधित कोंच थाना अध्यक्ष एवं टेकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जांच में देरी किया जा रहा है अगर कोंच थाना मेरे घर या घटना पर आ जाता तो आज हमारी पत्नी संजना देवी हत्या नही होता मृतिका के पति ने कहा कि हमने हर जगह आवेदन दिया लेकिन अभी तक केस से संबधित कोंच थाना के द्वारा किसी का गिरफ्तारी नही किया गया