गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के तत्वावधान में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में आज बोरियों प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश समेत उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं अन्य पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के तहत आदरणीय अतिथिगणों का पौधा देकर स्वागत भी किया गया।
जिला स्तरीय विधिक सशक्तिकरण शिविर सभी प्रखंडों में भी आयोजित हुआ।
जिला स्तरीय विधिक सशक्तिकरण शिविर के दौरान अपने संबोधन में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह ने कहां की साल में दो बार विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन जलसा के निर्देश अनुसार आयोजित किया जाता है यह दूसरा सशक्तिकरण शिविर है जिसके माध्यम से डालता एवं जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच सके उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कई योजनाओं की जानकारी दी जा रही है आप सभी इन योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं एवं योजनाओं से जुड़कर लाभ ले सकते हैं।
इस बीच उन्होंने कहा कि दलसा के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। कानूनी सहायता के अलावे गरीब तबके के लोग जो केस लड़ने में सक्षम नहीं है उन्हें आपराधिक मामलों में डालसा वकील भी महिया करती है तथा कोर्ट सी भी देती है। जबकि उन्होंने कहा कि दलसा द्वारा कोर्ट की भी उपलब्ध कराया जाता है साथ ही सिविल मामलों के लिए भी आपको कानूनी सहायता डालसा के द्वारा प्रदान किया जाता है।
शिविर के माध्यम से उन्होंने जनता से निवेदन किया की जो भी लोग दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदने हैं वह निश्चित रूप से इंश्योरेंस करा लें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उन्हें मुआवजा आदि में कठिनाई न हो। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सिविल कोर्ट में हर महीने के अंतिम शनिवार को लोक अदालत आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से सुलहनीय वादों का निपटारा किया जाता है आप सभी वैसे सुलहनीय मामले लेकर लोक अदालत में आ सकते हैं एवं अपने सुलहनीय वादों का निपटारा कर सकते हैं।
विधिक सशक्तिकरण शिविर के दौरान आम जनों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आदि चलाया जा रहा है तथा जिला प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है कि आप सभी को इसका लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है इसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा ऐसी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचा जा रहा है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का सपना है की 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना सच हो इसके लिए सभी मिलकर यह शपथ ले रहे हैं उन्होंने कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम भी पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से सरकार दिव्यांगजनों को वृद्ध जनों को पेंशन देना सुनिश्चित कर रही है जबकि छात्र-छात्राओं को साइकिल कर हेतु राशि दी जा रही है सरकार छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करा रही है तथा अबुआ आवास योजना के माध्यम से आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले में धान की अच्छी खेती हुई है उन्होंने किसानों से निवेदन किया कि अपने धन को प्रखंड में खुले धन आदि प्रति केदो में ही बिक्री करें इसके माध्यम से बिक्री करते ही आपको धान की आधी राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी। जबकि जैसे ही लेंस के माध्यम से ध्यान का उठाव होगा बची हुई आधी राशि भी आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले में आराम की व्यवस्था की जा रही है जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है तथा देवघरों के लिए रैन बसेरा भी उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं उन्होंने कहा कि विधि सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों तक कानूनी सहायता पहुंचाना उनके लिए वकील की व्यवस्था करना एवं आपराधिक मामलों में मृत्यु के पश्चात आश्रितों को आर्थिक मुआवजा उपलब्ध कराना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा रहा है।
विधिक सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से विभिन्न योजना अंतर्गत कई लाभुकों के बीच प्रशस्ति पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इसी क्रम में सखी मंडल समूह की डॉन को आर्थिक सहायता राशि हेतु चेक भी वितरित किया गया। वही कार्यक्रम में उद्योग विभाग, मनरेगा अंतर्गत, जेएसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग,विधिक सहायता केंद्र,आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए
शिविर के दौरान उपरोक्त के अलावे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सचिव सह वरीय सिविल जज सचिव धर्मेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विधिक सेवा प्राधिकार पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।