गोपाल शर्मा
साहेबगंज/ पतना
बरहरवा-पाकुड़ मुख्य पथ पर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां स्कार्पियो – बाइक की सीधी टक्कर होने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे बाइक सवार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
मामला रांगा थाना क्षेत्र का बताया घटना की जानकारी मिलते ही रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृत दोनों व्यक्ति में एक मामु किस्कू सिमल जोडी का और सनत सोरेन विजयपुर का निवासी बताएं जा रहें हैं। घटना के पश्चात स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया।
फिलहाल प्रशासन द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना ले जा कर मामला दर्ज कर लिया गया है।