गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी- सह- नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग डॉ सुमन गुप्ता एवं खेल पदाधिकारी- सह -नोडल प्रभारी स्वीप कोषांग राजेश कुमार चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में बोरियो विधानसभा अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल बूथ संख्या 175 मतदाता संपर्क अभियान चलाकर मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।
स्थानीय निवासी बुधन हेंब्रम का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु भराया गया फॉर्म 6
इसी क्रम में बूथ संख्या 175 के निवासी बुधन हेंब्रम का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु फॉर्म 6 भराया गया ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह अपना मतदान का प्रयोग कर सकेंगे।
लोकसभा चुनाव 2019 में हुआ था 63.98 प्रतिशत वोटिंग
खेल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान केंद्र संख्या 175 में 63.98 प्रतिशत लोग ही अपने मताधिकार का प्रयोग किए थे स्थानीय भाषा में जागरूकता कार्यक्रम चलाई जाने से यह प्रतिशत और बढ़ जाएगी मतदान को लेकर लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं सभी से आग्रह किया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की तिथि के दिन सारे काम छोड़कर पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मतदाताओं ने लिया मतदान प्रतिज्ञा संकल्प
बूथ संख्या 175 के मतदाताओं ने जिले के वरीय पदाधिकारी के समक्ष आगामी 1 जून 2024 को होने वाले मतदान की प्रक्रिया में सक्रिय होकर भाग लेने हेतु मतदान प्रतिज्ञा संकल्प लिया सभी ने एकजुट होकर या शपथ लिया कि हम सभी मिलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र जरूर जाएंगे।