गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला महाराजपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक महोदय साहिबगंज को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक एक गिरोह बनाकर स्कूटी में चोरी का मोबाइल रेलवे स्टेशन के समीप टेम्पो स्टैंड के आसपास यात्रियों को बहला फुसलाकर चोरी का मोबाइल बेचने का धंधा कर रहे हैं।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए एक लाल रंग की एक्टिवा स्कूटी JH18K-2128 को बरामद किया। पुलिस दल ने मौके से स्कूटी सवार युवकों को पकड़ लिया और उनके पास से चोरी एवं छिनतई के कुल 43 मोबाइल फोन बरामद किए।

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों और रंगों के हैं। इनमें विवो, ओप्पो, सैमसंग, रियलमी, रेडमी, मोटरोला, इन्फिनिक्स, टेक्नो समेत कई अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन शामिल हैं। कुल 11 अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल जब्त किए गए। जिसमें विवो कंपनी के 4 मोबाइल फोन, ओप्पो कंपनी के 4 मोबाइल फोन, सैमसंग कंपनी के 7 मोबाइल फोन, रियलमी कंपनी के 5 मोबाइल फोन, रेडमी कंपनी के 9 मोबाइल फोन, मोटरोला कंपनी के 2 मोबाइल फोन, इन्फिनिक्स कंपनी का 1 मोबाइल फोन, पोको कंपनी के 5 मोबाइल फोन, वन + कंपनी के 2 मोबाइल फोन, टेक्नो कंपनी का 1 मोबाइल फोन, अज्ञात कंपनी का 3 मोबाइल फोन हैं. जिसे पुलिस के द्वारा बरामद की गई.
इस संबंध में तालझारी थाना कांड संख्या 165/25 दिनांक 21.09.2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 317(4)/317(5)/3(5) भा.न्या.सं. के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान छापेमारी दल में पु.नि. राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक, राजमहल प्रभार, पु.अ.नि. नितेश कुमार पांडेय, थाना प्रभारी, तालझारी, सoअoनि. चिंटू कुमार, तालझारी थाना, मनीष सोरेन, तालझारी थाना, राजाराम सिंह, तालझारी थाना, रमेश मुर्मू, तालझारी थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.
