गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ पाकुड़
गरीब और वंचित तबके के अपने घर के सपने को साकार करते हुए पाकुड़ जिले में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत जिले के कुल 500 लाभुकों का एक साथ गृह प्रवेश कराया गया।

हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरजानी पंचायत के रामनाथपुर पहाड़िया टोला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से लाभुकों के नवनिर्मित घर का उद्घाटन किया। परंपरागत तरीके से फीता काटकर और नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया गया।

लाभुकों ने सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक वे कच्चे मकान में किसी तरह गुजारा करते थे। बरसात और गर्मी के मौसम में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन सरकार की इस योजना के तहत अब उनके पास दो कमरों और किचेन युक्त पक्का मकान उपलब्ध हो गया है। लाभुकों ने कहा कि अब वे सम्मान के साथ अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन जी पाएंगे।

लाभुकों का किया गया सम्मान
गृह प्रवेश कार्यक्रम के अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने लाभुक परिवारों को गृह प्रवेश की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर लाभुकों को प्रेशर कुकर और शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
कमजोर पीवीटीजी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास : उपायुक्त
उपायुक्त मनीष कुमार ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना की शुरुआत देश के सबसे कमजोर एवं वंचित जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के माध्यम से उन्हें आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उनका जीवनस्तर सुधरे और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना गरीब और वंचित वर्ग के लिए एक वरदान साबित हो रही है। अब तक जो परिवार कच्चे मकानों में रहते थे, वे भी अब पक्के मकान में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी पाएंगे।

जिलेभर में आयोजित हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम
आज पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों में सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थिति में लाभुकों को उनके नए आवास की चाबी सौंपी गई।