मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पाकुड़ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को सौंपी ₹1.83 लाख की सहायता राशि
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
टीबी मुक्त झारखंड अभियान के अंतर्गत राज्य में एक सराहनीय पहल देखने को मिली है। पाकुड़ जिले के पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) समुदाय के कुल 51 टीबी रोगियों को झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (JIASOWA) द्वारा छह माह की अवधि के लिए गोद लिया गया है। इस दौरान संगठन इन रोगियों के पोषण, दवा, परामर्श एवं आवश्यक सहायता में सहयोग प्रदान करेगा।

इस संदर्भ में गत 09 अक्टूबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मु सोरेन के कर-कमलों से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, पाकुड़ डॉ. के.के. सिंह को ₹1,83,600/- (एक लाख तिरासी हजार छह सौ रुपये) का चेक प्रदान किया गया। यह राशि “प्रोजेक्ट जागृति” के तहत टीबी उन्मूलन अभियान के लिए सहयोग स्वरूप दी गई है।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि —
“राज्य सरकार टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। समाज के सबसे वंचित वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा पीवीटीजी समुदाय के टीबी रोगियों को गोद लेने की यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि इससे समुदाय के स्वास्थ्य सुधार में ठोस परिवर्तन देखने को मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य झारखंड को “टीबी मुक्त राज्य” बनाना है और इसके लिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, समाजसेवी संस्थाएं एवं नागरिक समाज सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत टीबी रोगियों को निःशुल्क पोषण किट, दवा सेवन की निगरानी, स्वास्थ्य परामर्श और मनो-सामाजिक समर्थन उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल से पाकुड़ जिले के आदिवासी एवं वंचित वर्गों में स्वास्थ्य जागरूकता और उपचार की निरंतरता को भी बल मिलेगा।
इस पहल की जिले भर में सराहना की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ऐसे कदमों से टीबी रोगियों के पोषण स्तर में सुधार होगा और उपचार में बाधाएं कम होंगी, जिससे “टीबी मुक्त झारखंड” के लक्ष्य की दिशा में राज्य को मजबूती मिलेगी।
पीवीटीजी समुदाय के 51 टीबी रोगियों को झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन ने गोद लिया
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पाकुड़ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को सौंपी ₹1.83 लाख की सहायता राशि