गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज/ बरहड़वा।
राष्ट्रीय आयुष मिशन, झारखंड के तत्वावधान में साहेबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड अंतर्गत रतनपुर गांव में सोमवार को एक दिवसीय ‘आयुष ग्राम शिविर’ का सफल आयोजन किया गया। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक आयुष चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देना एवं आम लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।

यह शिविर दिनांक 24 जनवरी 2026 को रतनपुर में आयोजित किया गया, जो मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के मार्गदर्शन एवं सरकारी सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं अन्य आयुष पद्धतियों के माध्यम से रोगों की जांच, परामर्श एवं उपचार किया गया।
शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा औषधीय पौधों, जड़ी-बूटियों एवं प्राकृतिक उपचार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया गया कि एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद एवं आयुष की अन्य शाखाएं भी अनेक रोगों में प्रभावी एवं सुरक्षित उपचार प्रदान कर सकती हैं।
आयोजन स्थल पर भारी जनभागीदारी देखने को मिली। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सकों से परामर्श लिया। शिविर में सामान्य रोगों के साथ-साथ जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के लिए भी मार्गदर्शन दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आयुष चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ी।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें अपने गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के शिविर अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग आयुष चिकित्सा पद्धतियों का लाभ उठा सकें।

