जो जो मनोचिकित्सक बाबूलाल मरांडी के दिमागी हालत को ठीक करेगा, पार्टी उसे 11 लाख का इनाम देगी: झामुमो बाबूलाल मरांडी के दिमागी हालत को ठीक करेगा, पार्टी उसे 11 लाख का इनाम देगी: झामुमो
झारखंड की ताजा सियासी हलचल और ईडी की कार्रवाई को लेकर झामुमो ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे और केंद्र सरकार पर हम’ला बोला है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन ना तो हेमंत बिस्वा शर्मा है, ना अजीत पवार है और ना नितीश कुमार है, वो वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का बेटा है. झामुमो ना किसी कार्रवाई से डरा है, ना डरेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा गु’मशु’दा होने की बात कहने पर भी झामुमो ने तीखी प्रतिक्रिया दी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन सिर्फ एक नेता नहीं है, वे राज्य की संवैधानिक संस्था के प्रमुख है. उनके खिलाफ ऐसी ओझी बातें करना नीचता की पराकाष्ठा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे के खिलाफ मान’हा’नि का के’स करेगा. सुप्रियो भटाचार्य ने यह भी कहा कि जो मनोचिकिसक बाबूलाल मरांडी के दिमागी हालत को ठीक करेगा, पार्टी उसे 11 लाख का इनाम देगी…सूत्र
Current Khabar