गिरिडीह फुटपाथ दुकानदार संघ के पदाधिकारीयो ने नए उपनगर आयुक्त नगर निगम गिरिडीह से की मुलाकात कुछ अहम मुद्दों पर हुई चर्चा।
गिरिडीह —– गुरूवार को गिरिडीह फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ के द्वारा उपनगर आयुक्त सह टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष से मिलकर बुके देकर उन्हें सम्मानित किया । उन्होंने भी हम लोगों को सम्मान देते हुए कई बात पर विचार किया और गिरिडीह के फुटपाथ दुकानदारों से संबंधित विचार विमर्श हुई इनमे शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को कैसे सुधार किया जाए और फुटपाथ पर लग रही दुकानदारों को कैसे मार्केट जॉन मे शिफ्ट किया जाए इस पर भी वार्ता हुई । आयुक्त ने कहा कि वे शहर के कई संगठनों से मिलकर शहर की विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित कार्य करेंगे । इसमें आप लोग का सहयोग लिया जाएगा और भी कई बातों पर विचार किया गया । उन्होंने बताया हफ्ते 10 दिन के बाद जनप्रतिनिधि व वेंडर संगठनो शहर के नागरिक एवं कई ऐसे पदाधिकारी के साथ बैठक कर शहर की दिशा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई पर विचार विमर्श किया जाएगा और सभी लोगों से राय मशविरा लिया जाएगा, और मिलकर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाना है । इन्हीं सभी बातों पर उन्होंने फोकस करते हुए हम लोगों से बात की जिसमें संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा टार्जन, संघ के सचिव मोहम्मद अफगान उर्फ बबलू, मानव अधिकार सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अंसारी सह प्रवक्ता फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ गिरिडीह, सक्रिय सदस्य मोहम्मद सितारा उर्फ एकराम, मोहम्मद मुसर्रत उर्फ अल्लू, शक्ति कुमार साह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल इत्यादि मौजूद थे ।