गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आज 12 दिवसीय आपदा मित्र का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार,साहेबगंज एवं राजमहल गंगा भवन में आयोजित किया गया ।
आपदा मित्रों को बाढ़ , भूकंप , चक्रवात , प्रति चक्रवात, रक्त कंट्रोल, सीपीआर, फ्रैक्चर, सड़क दुर्घटना, सर्प दांत, अग्नि सुरक्षा, सीबीआरएन, किसी भी आपदा की स्थिति में समुदायों को प्रतिक्रिया देने के लिए इत्यादि आपदा मित्रों को राज्य आपदा मोचन बल के द्वारा जानकारी क्रमबद्ध रूप में दी।
इस प्रशिक्षण में कुल 120 आपदा मित्र ने प्रशिक्षण लिया, यह प्रशिक्षण आगामी 16 मार्च तक चलेगा ।
प्रशिक्षक के रूप में दिलीप राम, चंद्र मोहन राम दीपक पासवान, सोनू देवगम, रिंकू कुमार कौशल गुरुंग, अनीशा, अरुण कुमार रजक, सुमित उरांव, दशरथ यादव है ।