गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती ने बैठक की।
बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रम एवं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के नियमों एवं कार्यों को क्रमबद्ध रूप से जानकारी दी।
राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन अभियान में पालन किए जाने वाले नियम अनुसार कार्य को विस्तार पूर्वक बताया गया।
साहेबगंज जिला 01 राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आता है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 7वें व अंतिम चरण में चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन की तिथि 07.05.2024, नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15.05.2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17.05.2024, मतदान की तिथि 01.06.2024 एवं मतगणना की तिथि 04.06.2024 को निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान अन्य राजनीतिक दलों और अभ्यार्थियों की आलोचना केवल उनकी नीति कार्यक्रमों पिछला रिकॉर्ड और कार्यों तक ही सीमित होनी चाहिए।
किसी भी जुलूस की शुरुआत और समाप्ति का समय और स्थान और जुलूस के मार्ग को पहले ही तय किया जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों से पहले अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल किसी व्यक्ति के मन के विरुद्ध उसके घर के समक्ष प्रदर्शन या धरना या कोई गतिविधियां नहीं होनी चाहिए।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, एवं विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।