गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में “सोशल मीडिया परफॉर्मेंस इंडेक्स” से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर मतदाता को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता करने के लिए किस प्रकार सोशल मीडिया से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों को सोशल मीडिया से जोड़कर साहेबगंज जिला के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने से संबंधित चर्चा की गई।
उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की तिथि एवं मतदाताओं को अधिक जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा छोटा-छोटा जागरूकता वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से अपलोड कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील किया जा रहा है ।
उपस्थित विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य, विद्यालयों के प्राचार्य,संगीत शिक्षक, विभिन्न संस्थाओं एवं कला जगत के गणमान्य लोग और विभिन्न संस्थाओं के कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य मतदाता जागरूकता क्रिएटिव आइडियाज एवं वीडियो क्रिएशन के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से किस प्रकार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच जाएंगे उसके लिए सभी ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया।
मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरूण कुमार भोक्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसपीएल मार्टिन तारीक, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य विद्यालयों के प्राचार्य संगीत शिक्षक कला जगत से जुड़े लोग एवं विभिन्न संस्थाओं के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।