ठाकुर गंगटी के मदनचौकी गांव के निकट वगैर डायवर्सन के निर्माण हो रहा पुल। संवाद सहयोगी जागरण ठाकुर गंगटी(गोड्डा)झारखंड। प्रखंड क्षेत्र में दिग्घी के महेंद्र चौक से दिग्घी, झखरा,मदनचौकी गांव होते हुए कुरपट्टी मोड़ तक सड़क मजबूतीकारण मरम्मतीकरण कार्य सरकारी योजनाओं से हो रहा है।इस मार्ग में संवेदक द्वारा कई पूल का भी निर्माण कराया जा रहा है।जिसमें की सिंहाईचक पोखरिया गांव के निकट से मदनचौकी गांव के निकट तक चार पूल का निर्माण कराया जा रहा है।लेकिन किसी फूल के बगल से आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण नहीं कराया गया है।जिससे कि प्रतिदिन हजारों ग्रामीण राहगीरों, वाहन चालकों आदि को काफी परेशानी हो रही है।इस बरसात के समय में बगैर डायवर्सन के पूल निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी कड़ी मसक्कत करते हुए आवागमन करना पड़ता है।साथ ही साथ पूल निर्माण स्थल के बगल में काफी कीचड़ हो जाने के कारण हजारों लोगों को प्रतिदिन पांच से 10 किलोमीटर अधिक दूरी की तय कर आवागमन करना पड़ता है।क्योंकि भगैया से पिरोजपुर मुख्य मार्ग और ठाकुर गंगटी से मेहरमा मुख्य मार्ग से कुरपट्टी और महेंद्र चौक दिग्घी, मदनचौकी,झखरा, सिंहाईचक पोखरिया आदि गांव की ओर जाने वाले राहगीर और वाहन चालक इसी मार्ग से गुजरते हैं।इस संबंध में प्रमुख कुंदन कुमार महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष लंबोदर महतो ने बताया कि सड़क और पूल निर्माण कार्य करने वाले संवेदक को निश्चित रूप से डायवर्सन निर्माण करना चाहिए था।क्योंकि डायवर्सन निर्माण के लिए योजना के प्राक्कलन में उसकी राशि जुड़ी रहती है। ऊक्त सड़क व पुल का निर्माण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
प्रखंड क्षेत्र में दिग्घी के महेंद्र चौक से दिग्घी, झखरा,मदनचौकी गांव होते हुए कुरपट्टी मोड़ तक सड़क मजबूतीकारण मरम्मतीकरण कार्य सरकारी योजनाओं से हो रहा है
Related Posts
Add A Comment