Big Breaking : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी, AAP विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला Delhi new CM : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी होंगी. AAP विधायक दल की बैठक में इसका फैसला हुआ कि आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री अतिशी होंगी. AAP विधायक दल की बैठक में इसका फैसला हुआ कि आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. सीएम केजरीवाल राज्यपाल वीके सक्सेना से आज शाम 4.30 बजे मुलाकात करेंगे. कयास लगाया जा रहा कि इस दौरान ही केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. गौरतलब है कि आतिशी को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को लेकर दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वो सीएम बनने को इच्छुक नहीं है.
गौरतलब है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नए चेहरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में अतिशी को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय का नाम भी शामिल था.
हाल ही में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली है जमानत
शराब नीति घोटाला मामले में इसी साल मार्च महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में पहले ही मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके थे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सीबीआई से जुड़े मामले में जमानत दे दी. ईडी के केस में पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी थी. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की थी कि पार्टी एक बड़ा निर्णय लेने जा रही है. रविवार को उन्होंने कहा था कि वह अगले 48 घंटे में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके लिए मंगलवार को 11 बजे विधायक कल की बैठक बुलाई गई. आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी सिंह को उनकी जगह अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया.
वर्तमान अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में आतिशी शिक्षा मंत्री का पद संभाल रही है, उनके पास पीएचडी और पर्यटन विभाग भी है. ऑक्सफोर्ड में पढ़ी आतिशी सिंह का जन्म 8 जून, 1981 को हुआ है. वह दिल्ली प्रदेश के कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं. पूर्व में मनीष सिसोदिया जो शिक्षा मंत्री थे उनकी वह सलाहकार थीं.