गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
साहिबगंज पुलिस ने नगर थाना अंतर्गत एक गुप्त सूचना पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए मानव तस्करी से जुड़े गंभीर मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक साहिबगंज को प्राप्त सूचना के आधार पर बताया गया था कि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकरोगढ़ बड़ी गणेश मंदिर के पास स्थित एक मकान में रहने वाले कुछ लोग मासूम लड़कियों और युवतियों को बहला-फुसलाकर बाहर भेजने का धंधा कर रहे हैं। मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी के क्रम में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से मेरी सोरेन, उम्र लगभग 29 वर्ष, पत्नी संजय सोरेन को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान मेरी सोरेन के पास से संलिप्त गतिविधियों के कई प्रमाण प्राप्त हुए। उसके पास से ₹41,070/- नगद, चार (04) आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के चार (04) पासबुक और कई संदिग्ध कागजात बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त मेरी सोरेन के पास से तीन (03) एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनमें लेन-देन और लोगों को बाहर भेजने से संबंधित अहम जानकारियाँ मिली हैं।

छापामारी के दौरान पुलिस ने मेरी सोरेन के पति संजय सोरेन, पिता बगराय सोरेन, साकिन धनेला थाना बोरियो, जिला साहिबगंज को भी मानव तस्करी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये लोग भोली-भाली लड़कियों को रोजगार और बेहतर भविष्य का झांसा देकर उन्हें बाहर भेजते थे और उनके शोषण से आर्थिक लाभ उठाते थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 142/25, मामला दर्ज किया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 143(3)/338/336(3)/340(2)/319(2)/318(4)/3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
छापामारी दल में पु0नि0 अमित कुमार गुप्ता, थानेदार नगर थाना, पु0अ0नि0 मुरली मनोहर सिंह, नगर थाना, स0अ0नि0 अशोक कुमार, नगर थाना, स0अ0नि0 बिजेंद्र कुमार सिंह, नगर थाना, स0अ0नि0 संजू कुमारी, नगर थाना, आ0 16 रविशंकर सिंह, नगर थाना सहित पुलिस सुरक्षा बल मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक साहिबगंज ने इस सफलता पर छापामारी दल की सराहना करते हुए कहा कि जिला पुलिस मानव तस्करी जैसे संवेदनशील अपराधों को लेकर पूरी तरह सतर्क है और ऐसे कृत्य में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज में इस तरह की कुरीतियों पर रोक लगाई जा सके।
यह कार्रवाई न केवल साहिबगंज जिले में मानव तस्करी जैसे अपराधों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि प्रशासन महिलाओं और बच्चों के हितों की सुरक्षा के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध है।
