गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
जल छाजन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।

बैठक में जिला में जल छाजन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कर सभी पूर्ण कार्यों का ड्रोनोग्राफी कराया जाए। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।