गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
साहिबगंज जिले में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की आराधना बड़े धूमधाम से की जा रही है। अहले सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा स्थापना और पूजा-अर्चना का क्रम जारी है।

शहर के सकरूगढ़ नवीन कला मंदिर में बड़ी गणेश पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल और प्रतिमा स्थापित की गई है, वहीं पूर्वी फाटक स्थित पोखरिया शांति नगर संगम संघ द्वारा मूंग, मसूर और चना जैसी दालों से बनी अनोखी गणेश प्रतिमा श्रद्धालुओं का आकर्षण बनी हुई है।

इसके अलावा रसूलपुर दहला, गुल्ली भट्टा, सब्जी मंडी, शहीद चौक, जीरवाबाड़ी सहित जिले के सभी प्रखंडों, नगर परिषद, नगर पंचायतों और घरों में श्रद्धालु गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन कर रहे हैं।

पूरे क्षेत्र में भक्ति गीतों और वैदिक मंत्रों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंडालों में दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की है।