गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज/ राजमहल
तालझारी थाना क्षेत्र के छोटिभगियामारी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों युवक हथियार (देसी कट्टा) लेकर घूम रहे हैं और फोटो-वीडियो बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुआ।

मामले को लेकर राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिनोद कुमार, पिता धर्मवीर सिंह गोलू कुमार, पिता मंदू चौधरी दोनों छोटिभगियामारी, थाना तालझारी, जिला साहिबगंज का निवासी हैं. दोनों आरोपियों पर तालझारी थाना कांड संख्या 143/25, दिनांक 27.08.2025 के तहत Arms Act की धाराओं 25(1-b)a/26/35 में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय, संजीव मिश्रा, बाघमार मार्डी और सशस्त्र बल शामिल थे।