गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
जिले में गुरुवार दिनदहाड़े घटी लूटपाट की बड़ी वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को शाम लगभग 03:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने इन्द्रजीत कुमार स्वर्णकार पिता भूपाल स्वर्णकार ग्राम मसकलैया, थाना तालझाड़ी से लूटपाट की थी। पीड़ित स्वर्णकार साहेबगंज के चौक बाजार से चांदी का जेवरात खरीदकर घर लौट रहे थे। तभी अपराधियों ने उन्हें रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने जिरवाबाड़ी थाना में मामला संख्या 168/25 दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साहेबगंज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहेबगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और मानवीय स्रोतों के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटे गए जेवरात तथा एक बजाज अवेंजर मोटरसाइकिल, एक अपाची मोटरसाइकिल, लगभग 900 ग्राम चांदी के आभूषण, जेवरात वजन करने वाला छोटा इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद किए गए।
मामले की जानकारी देते हुए साहेबगंज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार यादव, उम्र 25 वर्ष, पिता – दिनेश गोप, साकिन – पुरानी साहेबगंज, थाना – नगर, रितेश कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता – स्व. उपेंद्र कुमार यादव, साकिन – पुरानी साहेबगंज, थाना – नगर, मनोहर पासवान, उम्र 40 वर्ष, पिता – बैजू पासवान, साकिन – बड़ा जिरवाबाड़ी, चानन, थाना – जिरवाबाड़ी, सभी साहेबगंज जिले के ही निवासी है. जिन्होंने इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेष फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस के छापेमारी टीम में अमित कुमार गुप्ता नगर थाना प्रभाग, शशि सिंह, थाना प्रभारी, जिरवाबाड़ी थाना, रोहित कुमार, जिरवाबाड़ी थाना, कार्तिक उरांव, मनोज कुमार चौबे, अभिषेक कुमार तकनीकी शाखा, नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारी भी अभियान में शामिल थें।