गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
प्रखंड बोरियो एवं राजमहल स्थित विभागीय उद्यानिकी नर्सरी के जीर्णोद्धार कार्य का आज जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा की। यह कार्य NREP Agency द्वारा किया जा रहा है।
समीक्षा के दौरान श्री रंजन ने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण और मरम्मती कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर त्वरित गति से पूरा किया जाए, ताकि नर्सरियों को शीघ्र ही पूरी तरह क्रियाशील बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जीर्णोद्धार के बाद इन नर्सरियों को किसानों और बागवानी प्रेमियों के लिए गुणवत्तापूर्ण फलदार पौधों, सब्जियों और फूलों के पौधों की आपूर्ति हेतु विकसित किया जाएगा।

जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि नर्सरियों का विकास क्षेत्रीय जलवायु और मिट्टी की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्थानीय किसानों को लाभकारी पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और उत्पादन को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे न केवल रोजगार सृजन के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि किसानों की आय वृद्धि में भी सीधा सहयोग मिलेगा।

जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नर्सरी में तैयार किए जाने वाले पौधों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली पौध सामग्री समय पर मिल सके और बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

