गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के 12 सफल एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों को यह नियुक्ति पत्र सौंपा।

इसके अलावा, पाकुड़ जिले के ही 5 अन्य अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा रांची में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस प्रकार, पाकुड़ जिले के कुल 17 अभ्यर्थियों को कक्षा 6 से 8 में गणित और विज्ञान विषय के लिए सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ।

सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
इस अवसर पर जिले की शिक्षा सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 3 प्रारंभिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा 1 माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक को शाल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा जगत की निष्ठा और योगदान का प्रतीक है।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, निदेशक आईटीडीए पाकुड़, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि मौजूद रहे। सभी ने नव-नियुक्त शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा के स्तर को और ऊँचाई तक ले जाने का आह्वान किया।