2024-25 द्वितीय बैच के छात्रों को भावपूर्ण विदाई, सफल विद्यार्थियों और अभिभावकों को मिला सम्मान
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
जिला प्रशासन पाकुड़ एवं बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से बुधवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में प्रोजेक्ट प्रयास – “तैयारी जीत की” के तहत एंडवेर अकादमी के तृतीय बैच (सत्र 2025-26) का शुभारंभ तथा द्वितीय बैच (सत्र 2024-25) के छात्रों का विदाई समारोह बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री अनीता पुरती तथा पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक श्री वेनकटा नारायणा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उपायुक्त ने छात्रों को दी प्रेरणा
उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एंडवेर अकादमी की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि—
अकादमी का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान छात्रों को निःशुल्क कोचिंग एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है।
अब कोई भी छात्र पैसे के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित नहीं रहेगा।
छात्रों को चाहिए कि वे पूरे मनोयोग और ईमानदारी से तैयारी करें तथा अपनी प्रतिभा का उपयोग कर केवल अपना ही नहीं बल्कि पूरे पाकुड़ जिले का नाम रोशन करें।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे किसी भी शंका को शिक्षक से निःसंकोच पूछें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शत-प्रतिशत प्रयास करें।

पुलिस अधीक्षक ने दिया लक्ष्य साधने का मंत्र
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि—
“सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि आप अपना ध्यान केवल और केवल अपने लक्ष्य पर केंद्रित रखें। जीवन की यात्रा में बाधाएं अवश्य आएंगी, लेकिन सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर ही उन पर विजय पाई जा सकती है।”
उन्होंने छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नियमित रूप से नोट्स बनाने और इस कोचिंग का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी।

सम्मान समारोह का आयोजन
इस अवसर पर एंडवेर अकादमी से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, बीजीआर कोल माइंस के पीआरओ श्री संजय बेसरा समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर ने न केवल छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने की राह दिखाई, बल्कि शिक्षा को सामाजिक रूप से प्रोत्साहन देने की दिशा में जिला प्रशासन और बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास को भी एक नई पहचान दी।


