गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
झारखंड शिक्षा परियोजना, पाकुड़ के तत्वावधान में ‘खेलो झारखंड 2025-26’ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तरीय स्टेडियम, बैंक कॉलोनी में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर जिले भर से विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त श्री मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) श्री पीयूष कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री अम्लान कुसुम सिन्हा तथा पाकुड़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

उपायुक्त ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित
मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘खेलो झारखंड’ प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से न केवल खेल प्रतिभा का विकास होता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास भी मजबूत होता है।

उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और लगन के साथ खेलें, अधिक से अधिक मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ाएँ। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में पाकुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।

खेल से होता है समग्र विकास : डीईओ
अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल के माध्यम से बच्चे अनुशासन, मेहनत और सहयोग की भावना सीखते हैं, जो उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं।

उत्साह और जोश से भरा माहौल
स्टेडियम का पूरा वातावरण खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों के जोश से गूंज उठा। विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजन स्थल पर एपीओ, बीपीओ, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मी, खेलप्रेमी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
‘खेलो झारखंड 2025-26’ की यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने का मंच बनी, बल्कि इससे उनमें अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास की भावना भी विकसित हुई। पाकुड़ जिला से चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी चमक बिखेरेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।