गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
बुधवार की रात बरहेट प्रखंड के खैरवा गाँव में ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा के द्वारा बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस दल द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि खैरवा गाँव के ही रहने वाले आलम अंसारी पिता लियाकत अंसारी ने अपने ही गाँव के बदरुल हक पिता स्व. मैनुल हक को गोली मार दी। घटना की पुष्टि होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी आलम अंसारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बरहेट थाना कांड संख्या–135/25 के तहत भादवि की धारा 61(2)/109(1) B.N.S. एवं 25(1-b)a/27 Arms Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले में कुल चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
इस अभियान में थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी असीम कुजूर, अशोक कुमार सिंह, रघुवीर राम सहित बरहेट थाना का सशस्त्र बल शामिल थे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी दी कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस निरंतर सतर्क है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।