गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
जिला दंडाधिकारी–सह–उपायुक्त श्री हेमंत सती ने शनिवार को जिले के आवासीय बालक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की जर्जर स्थिति पर उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए यह केन्द्र एक महत्वपूर्ण संस्था है, इसलिए इसकी आधारभूत संरचना, सुरक्षा तथा आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन की मरम्मती एवं सुधार कार्य को शीघ्र पूरा कराकर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त श्री सती ने उर्दू मध्य विद्यालय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, समदा का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, कक्षाओं की स्थिति और आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया। विद्यालयों की व्यवस्थाओं को देखकर उपायुक्त ने असंतोष प्रकट किया और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि “शिक्षा भविष्य की नींव है, इसलिए विद्यालय भवनों का नियमित रखरखाव, स्वच्छ वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।”

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कुमार हर्ष भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने उन्हें विद्यालयों में संसाधनों की कमी और रखरखाव से संबंधित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जिले में खिलाड़ियों और विद्यार्थियों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में उपायुक्त का यह कदम सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। इससे न केवल खेल सुविधाओं को मजबूती मिलेगी बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी नया आयाम प्राप्त होगा।


