गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की महत्त्वाकांक्षी पहल ‘नालसा वीर परिवार सहायता योजना, 2025’ के अंतर्गत साहेबगंज जिला में लीगल एड क्लिनिक – डेडीकेटेड सेल की शुरुआत की गई। इसका वर्चुअल उद्घाटन झारखण्ड हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश–सह–मुख्य संरक्षक, झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झारसा), रांची श्री तरलोक सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर झारखण्ड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति–सह–कार्यकारी अध्यक्ष, झारसा, रांची श्री सुजीत नारायण प्रसाद सहित अन्य न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश–सह–अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, साहेबगंज श्री अखिल कुमार ने नवनिर्मित डेडीकेटेड सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं, पैरालीगल वॉलंटियर्स (पी.एल.वी.) तथा उपस्थित रक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को निःशुल्क और सुलभ कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। इस पहल के तहत पेंशन, सेवा संबंधी विवाद, पारिवारिक मुद्दों के समाधान तथा सरकारी योजनाओं से जुड़ी कानूनी सहायता को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री संजय कुमार उपाध्याय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री रजनी कान्त पाठक, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री शेखर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सिंधु नाथ लामाये, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विश्वनाथ भगत, सिविल जज–सह–न्यायिक दंडाधिकारी श्री अनूप मरांडी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री तुषार आनंद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी श्री राहुल कुमार तथा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री सुमित कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
इसके अलावा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम नाथ तिवारी, लोक अभियोजक एवं अधीनस्थ अभियोजन अधिकारीगण, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल श्री अरविन्द गोयल एवं उनकी टीम, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बैंक प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में अधिवक्तागण और पारा विधिक स्वयंसेवक (पी.एल.वी.) भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
गणमान्य अतिथियों ने नालसा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से वीर परिवारों को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं न्याय की प्राप्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही यह पहल सैनिक परिवारों के जीवन में कानूनी सुरक्षा और सम्मान की नई दिशा प्रदान करेगी।