गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर बीते छह माह से जारी निर्माण कार्य यात्रियों के लिए बड़ी समस्या का कारण बना हुआ है। प्लेटफार्म पर मलवा जमा रहने और फुट ओवरब्रिज (FOB) का मार्ग अवरुद्ध होने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो जाती है।
इस संबंध में आज स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पूर्व विधायक राजमहल अनंत कुमार ओझा के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की गई। मालदा रेल मंडल के अभियंता श्री पंकज कुमार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर प्लेटफार्म पर जमा मलबा हटा दिया जाएगा और फुट ओवरब्रिज को सुचारु रूप से चालू कर दिया जाएगा।

यात्रियों का कहना है कि लंबे समय से इस निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण आमजन को असुविधा झेलनी पड़ रही है। भीड़भाड़ की स्थिति में प्लेटफार्म पार करना अत्यंत जोखिम भरा साबित हो रहा है।
रेलवे प्रशासन के आश्वासन के बाद यात्रियों में राहत की उम्मीद जगी है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वास्तव में निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्या का समाधान हो पाता है या नहीं।