17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियाँ अब लगभग पूरी हो चुकी हैं।
सोमवार को सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ. रामदेव पासवान ने राजमहल अनुमण्डलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
ओपीडी व आईपीडी रजिस्टर,मरीज वार्ड व प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, उपस्थिति पंजी, अस्पताल परिसर की साफ-सफाई इन सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। सिविल सर्जन ने चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिया कि अभियान से जुड़ी तैयारियाँ समय पर पूरी हों और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

अभियान का उद्देश्य
यह विशेष अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण, परिवार को सशक्त बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शुरू किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय पोषण माह और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी जुड़ा हुआ है।

क्या-क्या होगा अभियान के दौरान?
महिला स्वास्थ्य जाँच
ईएनटी, नेत्र, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व दंत जाँच
कैंसर स्क्रीनिंग (मुख, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा)
गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जाँच व टीकाकरण
एनीमिया, टीबी और सिकल सेल जाँच
मानसिक स्वास्थ्य हेतु टेली-मैनस सुविधा
स्वस्थ जीवनशैली और वेलनेस
चीनी और तेल की खपत में 10% कमी
स्थानीय व क्षेत्रीय खाद्य पदार्थों को बढ़ावा
शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार (IYCF) पर जागरूकता
मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण जागरूकता
टेक होम राशन (THR) वितरण
आसान पहुँच वाली सेवाएँ
मदर-चाइल्ड प्रोटेक्शन (MCP) कार्ड
पीएम मातृ वंदना योजना में नामांकन
आयुष्मान वय वंदना व सिकल सेल कार्ड
पोषण ट्रैकर में पंजीकरण
नागरिकों की भागीदारी
रक्तदान शिविर,निक्षय मित्र स्वयंसेवक पंजीकरण, अंगदान हेतु प्रेरणा और पंजीकरण
कहाँ मिलेंगी सुविधाएँ?
महिलाएँ और बच्चे इस अभियान से जुड़ी सेवाओं का लाभ अपने नज़दीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) और आंगनवाड़ी केन्द्रों से उठा सकेंगे।
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त भारत की नींव है। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेगा।”:- डॉ. पासवान