हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण पर हुई चर्चा
रांची
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लि० के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को कंपनी द्वारा हाइड्रोजन इंजन तथा इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण के क्षेत्र में की जा रही प्रगति और भविष्य की कार्य योजनाओं से अवगत कराया।

बैठक के दौरान कंपनी अधिकारियों ने झारखंड में हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने से जुड़ी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि टाटा मोटर्स आने वाले वर्षों में हाइड्रोजन एवं इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बड़े निवेश और तकनीकी नवाचार की दिशा में काम कर रही है, जिसका सकारात्मक प्रभाव राज्य के औद्योगिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन पर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने टाटा मोटर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड खनिज संपदा के साथ-साथ औद्योगिक एवं तकनीकी विकास की भी बड़ी संभावनाओं वाला राज्य है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पर्यावरण–अनुकूल तकनीक को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण से जुड़े उद्योगों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, ग्लोबल हेड-गवर्नमेंट पब्लिक अफेयर्स टाटा मोटर्स लि० श्री सुशांत चंद्रकांत नाईक, वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशन, श्री विशाल बादशाह, प्लांट हेड टाटा कमिंस श्री अनितेश मोंगा, गवर्नमेंट अफेयर्स टीम के श्री कनिष्क कुमार, सिद्धार्थ बक्शी, श्री जोकिम सलताना, फाइनेंस टीम के श्री पंकज पटवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।