गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
स्कूल स्वॉल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत आज पीएम श्री केजीबीवी स्कूल, बोरियो में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मृदा स्वास्थ्य के महत्व और इसके संरक्षण से संबंधित वैज्ञानिक जानकारियाँ उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों, उप परियोजना निदेशक आत्मा, नोडल स्वॉल हेल्थ कार्ड, बीटीएम बोरियो सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।

विशेषज्ञों ने अपने संबोधन में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, संतुलित एवं वैज्ञानिक ढंग से उर्वरक उपयोग, जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि स्वस्थ मृदा न केवल बेहतर उत्पादन देती है बल्कि किसानों की आय में वृद्धि करने और समाज की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को कृषि एवं मृदा संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को खेती और पर्यावरण के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है। इससे आने वाले समय में न केवल किसान बल्कि पूरा समाज लाभान्वित होगा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने यह भी कहा कि—
“मृदा स्वास्थ्य ही कृषि की असली नींव है। यदि मृदा को पर्याप्त पोषण मिलेगा तो फसलें स्वस्थ होंगी और समाज भी समृद्ध बनेगा।”
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यार्थियों के साथ सवाल-जवाब का सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने मृदा स्वास्थ्य, आधुनिक कृषि पद्धतियों और पर्यावरणीय संतुलन से जुड़े कई सवाल पूछे। विशेषज्ञों ने उनके सवालों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया और विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान से समृद्ध किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने विद्यालय के बच्चों में कृषि और पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई सोच और उत्साह का संचार किया।