डीसी के निर्देश पर डीडीसी और अभियंता का औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री मिलने पर कार्य पर रोक
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
बोरियो प्रखंड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में लगभग 46 करोड़ रुपये की लागत से स्टाफ क्वार्टर, छात्रावास (लड़के एवं लड़कियां) तथा प्राचार्य आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को उपायुक्त साहिबगंज के निर्देश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सतीश चंद्रा एवं विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामाकांत ने इस स्थल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। प्रयुक्त ईंट एवं अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके अलावा स्थल पर लेवर पंजी उपलब्ध नहीं था और न ही योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगाया गया था, जो पारदर्शिता के लिए अनिवार्य है।
स्थिति को गंभीर मानते हुए डीडीसी श्री चंद्रा ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही उन्होंने मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया।

जिला प्रशासन ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना संबंधित ठेकेदार एजेंसी की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और यदि इसमें कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
