गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
झारखंड सरकार राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में उद्योग विभाग एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (JIIDCO) द्वारा विश्व बैंक समर्थित RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) कार्यक्रम के तहत साहिबगंज में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य MSME इकाइयों को औपचारिक स्वरूप प्रदान करना, उद्यमिता पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाना तथा उद्यमियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रोत्साहन कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के दौरान अनेक उद्यमियों ने ऑन स्पॉट पंजीकरण कराया, जिससे जिले में औपचारिक MSME इकाइयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है।
शिविर का संचालन EoDB मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र (DIC) साहिबगंज, चंद्रशेखर शर्मा ने किया। इस अवसर पर GM, DIC रमाकांत चतुर्वेदी एवं ईस्टर्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उद्यमियों को MSME के औपचारिककरण के लाभों के साथ-साथ बाजार विस्तार, वित्तीय सहयोग, प्रशिक्षण एवं परामर्श सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

गौरतलब है कि MSME मंत्रालय द्वारा राज्य को RAMP कार्यक्रम के अंतर्गत कई परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है। इनमें से दो महत्वपूर्ण परियोजनाएँ – MSME औपचारिककरण तथा सुविधा केंद्रों की स्थापना – को राज्य रैंप समिति ने 7 मार्च 2025 को मंजूरी दी थी। इन परियोजनाओं के जिला स्तरीय क्रियान्वयन की जिम्मेदारी EoDB मैनेजरों को सौंपी गई है।
शिविर में उपस्थित उद्यमियों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और इसे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।