रांची संवाददाता।
झारखंड की बेटी एवं प्रतिष्ठित गायिका शिल्पा राव को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का सम्मान मिलने पर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर उनका और उनके परिवार का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिल्पा राव से मुलाकात के दौरान उनके संगीत जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार केवल शिल्पा राव की व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि यह झारखंड की युवा पीढ़ी और पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। हमारी बेटियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है।”

इस अवसर पर शिल्पा राव ने भी मुख्यमंत्री से अपने संगीत करियर और अब तक की यात्रा के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे व्यक्तिगत प्रयासों का फल नहीं है, बल्कि यह झारखंड की पहचान और आत्मविश्वास को ऊँचा करने वाला पुरस्कार है। मैं इस उपलब्धि को राज्यवासियों के साथ साझा करते हुए गर्व महसूस कर रही हूँ।”
विधायक कल्पना सोरेन ने इस मौके पर शिल्पा राव के साथ दो पंक्तियां गाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, “राज्य की बेटियों की प्रतिभा का राष्ट्रीय मंच पर सराहा जाना समाज और राजनीति दोनों के लिए प्रेरणादायक है। यह सभी युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”
मुख्यमंत्री और विधायक के साथ हुई इस सहर्ष स्वागत समारोह में शिल्पा राव के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

इस प्रकार शिल्पा राव का यह राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार झारखंड के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बन गया है।