जिला शिक्षा अधीक्षक ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
राज्य सरकार की ओर से खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए साहिबगंज जिले के 14 प्रतिभाशाली खिलाड़ी मंगलवार को रांची के लिए रवाना हुए।

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता 8 से 9 अक्टूबर तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार (रांची) में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में जिले से एथलेटिक्स, कुश्ती एवं बैडमिंटन खेल विधा के बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं।
खिलाड़ियों की टीम को खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर के कोच प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में रवाना किया गया।
रवानगी के मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि —
“साहिबगंज के युवा खेल के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य स्तरीय मंच पर भी वे जिले का नाम रोशन करेंगे, यही हमारी अपेक्षा है।”
इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय के प्रधान सहायक गौतम झा, टूरिज्म स्पेशलिस्ट गौरव प्रियदर्शी, खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, प्रशिक्षक योगेश यादव तथा जिम ट्रेनर गौरव झा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रतिभागी खिलाड़ियों की सूची:
🔹 एथलेटिक्स (बालक, 10-14 वर्ष) — आकाश मंडल, शिवम कुमार
🔹 बैडमिंटन (बालिका, 16-22 वर्ष) — रिषिका
🔹 बैडमिंटन (बालक, 10-14 वर्ष) — दिव्यांशु सूर्यवंशी, आयुष कुमार, तन्मय कुमार, सत्यम कुमार
🔹 कुश्ती (16-22 वर्ष) — सोनू कुमार, सत्यम चौधरी, अंकुश यादव
🔹 कुश्ती (बालक, 10-14 वर्ष) — बल्लभ चौधरी, करण रजक
🔹 कुश्ती (बालिका, 10-14 वर्ष) — छोटी कुमारी
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगे राज्य प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।
साहिबगंज जिला प्रशासन एवं खेल विभाग ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।