अंचलाधिकारी ने शहर के होटलों और लॉजों का किया औचक निरीक्षण
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में अंचलाधिकारी, पाकुड़ अरबिंद बेदिया एवं नगर थाना प्रभारी श्री बबलू कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न होटलों एवं लॉजों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, आगंतुकों के रजिस्टरों के संधारण तथा कमरों की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक होटल एवं लॉज में अतिथियों का पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए और सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू अवस्था में रहें।

अंचलाधिकारी श्री बेदिया ने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी अनजान व्यक्ति के ठहरने की सूचना पुलिस प्रशासन को तत्काल दें, ताकि सुरक्षा संबंधी कोई चूक न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जिले में शांति, सौहार्द और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना है।
उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों के समय लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है, ऐसे में सुरक्षा मानकों का पालन अत्यावश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम ने होटल संचालकों को सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की और आम नागरिकों से भी आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि त्योहारों का माहौल पूरी तरह सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बना रहे।