साहिबगंज में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का सफल आयोजन
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
झारखंड सरकार राज्य में लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्योगों (MSME) के विकास को नई गति देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में उद्योग विभाग एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (JIIDCO) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बैंक समर्थित RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) कार्यक्रम के तहत साहिबगंज में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के छोटे एवं मध्यम उद्यमों को औपचारिक रूप प्रदान करना, उद्यमिता पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना तथा उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराना था।
शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय उद्यमी शामिल हुए और ऑन-द-स्पॉट Udyam Registration करवाया। अधिकारियों के अनुसार, इस पहल से जिले में औपचारिक MSME इकाइयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र (DIC) साहिबगंज श्री चंद्रशेखर शर्मा ने किया। वहीं, इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र श्री रमाकांत चतुर्वेदी, ईस्टर्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रधान लिपिक आलोक रंजन सिंह तथा मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार MSME क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिनके तहत उद्यमियों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण, विपणन सहयोग और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
शिविर के अंत में उपस्थित उद्यमियों ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ अपने व्यवसाय को औपचारिक रूप से पंजीकृत करने में भी सहायता मिली है।