गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
जिले के उपायुक्त मनीष कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवास योजनाओं और मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना एवं अंबेडकर आवास योजना के तहत लंबित आवासों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि लाभुकों को समय पर आवास उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को फील्ड में नियमित भ्रमण कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि फील्ड विजिट के दौरान लंबित कार्यों की पहचान कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना एवं पोटो खेल योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष बल देते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से न केवल ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है, बल्कि सतत आजीविका के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और परिणाम आधारित कार्यशैली अपनाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने बताया कि योजनाओं की प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और प्रत्येक दिन शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि योजनाओं की गति और बेहतर हो सके।
उन्होंने कहा कि “आम जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिले, यह हमारी प्रशासनिक प्रतिबद्धता है। गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”